शाह बोले,अच्छे दिन आने में लग सकते है 25 साल,केजरीवाल ने कहा चुनाव से पहले बता देते

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2015 - 11:07 AM (IST)

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव से पहले अच्छे दिन लाने के वादे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुटकी ली है। केजरीवाल ने कहा है कि अगर जनता को पहले ही बता दिया होता तो क्या लोग इन्हें वोट देते।

बता दें कि अमित शाह ने सोमवार को भोपाल में कहा कि अच्छे दिन आने में 25 साल लगेंगे। शाह ने यह भी कहा कि इंडिया को नंबर वन बनाने के लिए बीजेपी को इन 25 साल में पंचायत से लेकर लोकसभा तक हर चुनाव जीतना होगा। शाह ने कहा कि देश को दुनिया के सर्वोच्च स्थान पर बैठाना है तो पांच साल की सरकार कुछ नहीं कर सकती।

शाह ने कहा कि अच्छे दिनों का मतलब भारत को दुनिया में वैसा ही सम्मान दिलाना है जैसा कि अंग्रेजों के शासन से पहले था। शाह ने कहा कि पहले पांच साल के शासन में बीजेपी सरकार महंगाई कम कर सकती है, सीमाओं को सुरक्षित कर सकती है, मजबूत विदेश नीति बना सकती है, देश की आर्थिक तरक्की सुनिश्चित कर सकती है, नौकरियां दिला सकती है और गरीबी हटा सकती है। इसी को लेकर केजरीवाल ने अमित शाह पर ये टिप्पणी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News