कुफरी को खूबसूरत बनाने के लिए मुस्कान संस्था ले सकती है गोद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2015 - 05:33 PM (IST)

कुफरी (गौतम): पर्यटकों के आकर्षण को लेकर पर्यटन केंद्र कुफरी को स्वच्छ व खूबसूरत बनाने के लिए गैर सरकारी संगठन मुस्कान गोद लेने पर विचार कर रही है। इसी अभियान के अंतर्गत आज मंगलवार को कुफरी में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारियों के साथ एक बैठक पंचायत घर कुफरी में आयोजित की गई। 


इस अवसर पर संपूर्ण स्वच्छता अभियान के निर्देशक संजय भगवति निदेशक ग्रामीण विकास विभाग, गैर सरकारी संस्था मुस्कान के प्रतिनिधियों सहित प्रधान ग्राम पंचायत कुफरी धर्म सिंह वर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान कुफरी चीनी बंगला को संपूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतगर्त स्वच्छ रखने के लिए प्री सर्वे किया गया। किस तरह कुफरी को खूबसूरत बनाया जाए। 


कुफरी में पर्यटकों की तादात को बढ़ाने के लिए मुस्कान संस्था की यह बेहतरीन पहले हो सकती है। अभी सफाई व्यवस्था का कार्य साडा द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान साडा व पंचायत प्रतिनिधियों से उक्त संबध में फीड बैक भी लिया गया। कुफरी आई टीम ने इस दौरान चीनी बंगला का दौरा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके बाद वे ग्राम पंचायत शटैंया भी गए। गौर हो कि पिछले कई वर्षों से कुफरी पर्यटन स्थल की सफाई व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में यदि संस्था इस क्षेत्र को गोद लेती है तो भविष्य में कुफरी एक नए रूप में नजर आ सकती है और पर्यटकों की संख्या में और बढ़ौत्तरी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News