पत्रकार की मां पर पुलिस अधिकारियों ने पैट्रोल छिडक लगाई आग

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2015 - 11:36 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक सनसनीखेज घटना में एक पत्रकार की मां ने आरोप लगाया है कि पुलिस लॉकअप से अपने पति को छुडाने के लिए पैसा देने से इंकार करने पर आज थाने पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि कोठी पुलिस थाने के लॉकअप से अपने पति को छुड़ाने पहुंची 39 वर्षीय महिला नीतू द्विवेदी ने थाने के पुलिस कर्मियों के कथित अभ्रद व्यवहार और गाली गलौज से क्षुब्ध होकर आत्मदाह करने की कोशिश की है जबकि महिला का आरोप है कि उसे थाना प्रभारी और एक उप निरीक्षक ने जलाया है। 

शाहजहांपुर के पत्रकार जगेन्द्र सिंह की कथित रूप से सरकार के एक मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा के खिलाफ फेसबुक पर खबर देने को लेकर पुलिस द्वारा जला दिये जाने से मौत हो जाने की घटना के महीनेभर बाद आज यह घटना हुई। गंभीर रूप से झुलसी महिला नीतू द्विवेदी ने मजिस्ट्रेेट और मीडिया के सामने दिये बयान में कहा कि आज सुबह जब वह लॉकअप में बंद अपने पति रामनारायण को छुड़ाने के लिए कोठी थाने पहुंची, तो थानेदार राम साहब सिंह यादव और उप निरीक्षक अखिलेश राय ने उससे एक लाख रूपये की मांग की। महिला ने अपने बयान में कहा कि एक लाख रूपये देने से इंकार करने पर दोनों पुलिस अधिकारियों ने उसके साथ गाली गलौज की और उसके शरीर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News