हां, मुझे खुद दाऊद ने फोन किया था, रखी थी यह शर्त: जेठमलानी

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2015 - 04:31 PM (IST)

 नई दिल्ली: छोटा शकील पर वरिष्ठ वकील  राम जेठमलानी ने भी चुप्पी तोड़ी। अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के वापस भारत लौटने के प्रस्ताव के खुलासे पर जेठमलानी ने कहा कि मुझे खुद दाऊद ने फोन किया था।

जेठमलानी ने कहा कि दाऊद ने कहा था कि "सर मुझपर झूठे इल्जाम लगाए गए हैं, मैं आने को तैयार हूं, पर आप मुझे वादा करिए कि मेरे साथ मारपीट नहीं होगी"।

उन्होंने कहा कि मुझे 90 के दशक में दाऊद का फोन आया था। उसने कहा कि हमे सरेंडर करना है, आप कुछ कीजिए। दाऊद ने शर्त रखी कि सरेंडर के बाद पुलिस टॉर्चर नहीं करेगी। यह बात मैंने उस के सीएम शरद पवार को बताई थी, पर शरद पवार ने दाऊद की शर्तों को नही मानते हुए कोई फैसला नहीं लिया। मेरी आडवाणी से कोई बात नही हुई थी। सब डरते है कि अगर दाऊद भारत आ जाएगा तो सबकी सच्चाई सामने आ जाएगी।

जेठमलानी ने कहा कि अगर सरकार के पास सच में सबूत होते तो वो प्रत्यर्पण प्रक्रिया क्यों आगे नहीं बढ़ाते। क्यों नहीं लाया गया दाऊद को। दाउद मुझे कुछ भी क्यों बताएगा, उसे ये डर था कि जेल में कोई उसे मार ना डाले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News