जम्मू कश्मीर: निक्कर या कैपरी पहनकर अस्पताल में नहीं मिलेगी एंट्री

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2015 - 12:59 PM (IST)

जम्मूकश्मीर: अगर आपने निक्कर अथवा कैपरी पहनी है तो आपको अस्पताल में दाखिला नहीं मिलेगा। यह फरमान जम्मू के एक अस्पताल ने जारी किया है। असल में यह सारा मामला विरोध से जुडा है। बात यह है कि जम्मू के प्रसिद्ध जच्चा बच्चा अस्पताल एसएमजीएस में यह समस्या आ रही है।

लोग गायनी वार्ड में बेढंगे कपड़े पहनकर पहुंच जाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए अस्पताल के गेट पर नोटिस चिपका दिया गया है कि कैपरी, हाफ पैंट पहनकर कोई भी अस्पताल में प्रवेश नहीं कर सकता है। इइसलिए अगर अब किसी को अपनेमरीज को लेकर अस्पताल जाना है तो उसे इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसने निक्कर अथवा कैपरी न पहनी हो। वरना नो ऐंट्री।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News