आज से अमरनाथ यात्रा शुरू, गृहमंत्री राजनाथ भी करेंगे दर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2015 - 08:43 AM (IST)

श्रीनगर: बम-बम भोले की गूंज के बीच अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भक्तों का पहला जत्था गत मंगलवार को ही जम्मू पहुंच गया, जहां लखनपुर में स्वास्थ्य मंत्री चौधरी लाल सिंह ने जत्थे का स्वागत किया। 59 दिनों तक चलने वाली इस पवित्र यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

सूत्रों के अुसार सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज श्रीनगर जा रहे हैं। दो दिवसीय दौरे पर राजनाथ गुरुवार को बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, पहले जत्थे में दस हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। यात्रा से पहले कुछ इलाकों में धारा-144 लगा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News