केजरीवाल सरकार काटेगी आम आदमी की जेब, 14 चीजों पर वैट बढ़ाने का बिल विधानसभा में पेश

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2015 - 04:17 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली वालों पर महंगाई का बोझ पडऩे वाला है। केजरीवाल सरकार ने सोमवार को विधानसभा में 14 चीजों पर वैट बढ़ाने के लिए बिल पेश कर दिया।

इन 14 चीजों में पैट्रोल और डीजल भी शामिल हैं। डीजल पर फिलहाल 12.5 प्रतिशत वैट लगता है जो इस बिल के पास हो जाने के बाद 30 प्रतिशत हो जाएगा जबकि पैट्रोल पर अभी दिल्ली में 20 प्रतिशत वैट लगता है जिसे बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया जाएगा। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। 
 
इसके अलावा हवाई ईंधन, स्प्रिट, गैसोलिन, भट्टी का तेल, मोम (मोमबत्ती शामिल नहीं), भारत में बनी विदेशी शराब, भारतीय शराब, नार्कोटिक्स, लॉटरी टिकट, तंबाकू, गुटखा, बीड़ी और 5,000 रुपए से महंगी घडिय़ां भी शामिल हैं। इन सभी चीजों पर अभी 20 प्रतिशत वैट लगाता है जो इस बिल के पास होने के बाद 30 प्रतिशत हो जाएगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News