स्कूल बैग में छिपा कर ले जा रहे थे सांप का विष, कीमत 100 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2015 - 08:43 AM (IST)

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के बेलकोबा में पुलिस ने 100 करोड़ रुपए की कीमत वाले सांप का विष जब्त करके छह लोगों को गिरफ्तार किया है। बैकुंठपुर वन प्रभाग के रेंजर संजय दत्त ने बताया कि वन विभाग के पुलिसकर्मियों ने गत शनिवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि तीन मोटरसाइकिलों पर सवार लोगों के पास से विष जब्त किया गया है और शायद इसकी तस्करी भूटान में की जा रही थी। उन्होंने बताया कि इसे स्कूल बैग के अंदर कंटेनर में रखा गया था जिसे गिरफ्तार किए गए लोग ले जा रहे थे। आपको बता दें कि वैज्ञानिक, सांप के विष के प्रभाव को कम करने वाली दवाओं को बनाने के लिए इस विष का इस्तेमाल करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News