Pics: जीने-मरने की खाईं थी कसमें, Love Marriage के बाद कोस रही किस्मत को!

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2015 - 09:47 AM (IST)

खंडवा: इंदौर में प्यार, मोहब्बत और धोखे का एक मामला सामने आया है। कभी प्यार में जीने मरने की कसमें खाने वाले कपल आज अपने ही शादी के निर्णय को कोस रहे हैं कि काश! ऐसा नहीं होता। जानकारी के मुताबिक, कुम्हारबेड़ा निवासी पलक और बड़ाबम के रहने वाले आदित्य ने अपने प्यर को परवान चढ़ाते हुए इसे शादी के पवित्र रिश्ते में बांधने का निर्णय लिया। दोनों ने 26 जनवरी 2014 को जबलपुर कोर्ट में लव मैरिज की। 

इनकी शादी को अभी 1 साल कुछ महीने ही बीते है कि गुरुवार को पलक पति के खिलाफ मारपीट, प्रताडऩा की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुंची। पलक ने बताया शादी के कुछ महीनों तक सब ठीक रहा, परंतु फिर पति आदित्य और उसके परिजन ने उसे ताने मारना शुरू कर दिए। ननद और सास ने कहा तेरे पापा ने कुछ नहीं दिया। ऐसे ही चली आई। तेरे पापा की एफडी तुड़वाकर रुपए लेकर आ। ससुराल वालों की बात नहीं मानने पर शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देकर मारपीट करते हैं।

युवती की शिकायत पर थाने के टीआई अजीत पटेल ने धारा 498 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। युवक ने अपनी प्रेमिका को इतना प्रताडि़त किया कि शादी के डेढ़ साल बाद उसकी हालत ही बदल गई। युवती के परिजन भी उसे पहचान नहीं पाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News