मनाली की वादियों में हनीमून मनाने गया कपल, रूम से दूल्हा-दुल्हन का प्राइवेट मोमेंट वायरल...

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 03:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  शादी के बाद हर नवविवाहित जोड़ा चाहता है कि उसका हनीमून एक खूबसूरत याद बनकर जिंदगीभर साथ रहे। कोई समंदर किनारे सुकून ढूंढता है तो कोई पहाड़ों की ठंडी फिजाओं में प्यार के पल समेटना चाहता है। ऐसा ही एक प्यारा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कपल ने अपने हनीमून के अनमोल लम्हों को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर सबका दिल जीत लिया।

वीडियो मनाली के एक खूबसूरत होटल का है। जैसे ही पति कमरे का दरवाजा खोलता है, रूम की भव्य सजावट देखकर दोनों हैरान रह जाते हैं। बेड पर गुलाब की पंखुड़ियों से 'हनीमून' लिखा गया है, साथ ही एक टेबल पर केक भी रखा गया है, जिस पर लिखा है "हैप्पी हनीमून"। कमरे की खिड़की से बाहर झांकते ही बर्फ से ढकी पहाड़ियों का नज़ारा कपल के इस रोमांटिक पल को और खास बना देता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tahir Shah (@tahirshah5758)

वीडियो का सबसे प्यारा हिस्सा तब आता है जब पति अपनी नई नवेली दुल्हन को प्यार भरी नजरों से देखता है, घुटनों पर बैठकर गुब्बारा देता है, फिर उसके हाथ पकड़कर अपनी आंखों से टच करता है। इसके बाद वह खड़ा होकर उसका माथा चूमता है और नजर भी उतारता है। ये पल किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता।

कपल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "You're the most special person in my life, मेरा Permanent सुकून हो।"यह वीडियो अब इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे देख दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं। किसी ने लिखा, "सो स्वीट," तो किसी ने कमेंट किया, "इंजॉय योर वेकेशन!" यह वीडियो न केवल प्यार को खूबसूरती से बयां करता है बल्कि रिश्तों की मिठास को भी छू जाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News