महिला से तौलिया मांगना चौकी इंचार्ज को पड़ा महंगा

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2015 - 12:05 AM (IST)

महेंद्रगढ़ः एक महिला से तौलिया और दो बेडशीट मांगना एक चौकी इंचार्ज को उस समय महंगा पड़ गया जब महिला ने इसकी शिकायत आईजी को पास कर दी और चौकी इंचार्ज को अपने पद से सस्पेंड कर दिया गया। मामला हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का है। खायरा की रहने वाली कविता ने आईजी ममता सिंह को शिकायत दी थी कि उनके बेटे पर जमीन के विवाद का एक मुकदमा 2014 में दर्ज हुआ था। उसकी पैरवी के लिए वह चौकी में गई तो चौकी इंचार्ज सतबीर ने उनसे रिश्वत के तौर पर एक तौलिया और दो बेडशीट लाने को कहा। आईजी ने मामले की जांच डीएसपी ओमप्रकाश को सौंपी।

जांच में पाया गया कि कविता ने मांगा गया सामान चौकी इंचार्ज के कमरे में रख दिया था, जिसे चौकी इंचार्ज ने अपनी गाड़ी में रखवा लिया। जांच टीम ने यह सामान बरामद भी कर लिया। शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ पद का दुरुपयोग करने का मामला दर्ज किया है। एसपी बलवान सिंह राणा ने बताया कि चौकी इंचार्ज सतबीर को सस्पेंड कर दिया है। वह फिलहाल गायब है। उसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News