हिमाचल सरकार ने भी मैगी की बिक्री पर लगाई रोक

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2015 - 05:04 PM (IST)

शिमला ( विकास शर्मा): भारत में हर उम्र के लोग मैगी के दीवाने हैं। मैगी के शौकिन अब दो मिनिट में बनने वाली मैगी का स्वाद अब मुश्किल हो गया है। एक तरफ जहां मैगी में सेहत को खराब करने वाले पदार्थ इसकी जांच में पाए गए वहीं देश की राज्यों की सरकारों ने मैगी से सेहत पर होने वाले नुक्सान को देखते हुए इस पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है।


जानकारी के मुताबिक इसी कड़ी में हिमाचल सरकार ने भी हिमाचल में मैगी की बिक्री पर रोक लगा दी है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने बताया कि सरकार ने मैगी के सैंपलों की जांच चल रही है तब तक राज्य में मैगी नहीं बेची जाएगी। जब तक सरकार को वह रिपोर्ट नहीं मिलती तब तक प्रदेश में मेगी पर प्रतिबंध लगा रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News