PMO को मालूम नहीं , मोदी सरकार ने एक साल में क्या किया ?

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2015 - 11:12 PM (IST)

नई दिल्ली : मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल में 20 बड़ी उपलब्धियों की सूची मांगने पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि इस संबंध  में जानकारी उसके पास मौजूद नहीं है। पीएमआे ने अहमदाबाद के एक आवेदक के आरटीआई आवेदन के जवाब में कहा कि पांच मई 2015 का आपका आवेदन (संख्या 6111) प्राप्त हुआ और जानकारी दी जाती है कि इस कार्यालय के पास इस संबंध में जानकारी नहीं है।  

 
पीएमआे के सीपीआईआे अंबुज शर्मा ने जवाब में कहा कि आपके द्वारा मांगी गई जानकारी एक से अधिक लोक प्राधिकारांे में फैली हुई है। इसलिए, आपके आवेदन को सूचना का अधिकार कानून 2005 की धारा 6 (3) के तहत किसी अन्य लोक प्राधिकार के पास नहीं भेजा जा रहा है।  आवेदक ने आरटीआई के जरिए पूछा था कि मीडिया में आई विभिन्न खबरों के अनुसार, वर्तमान भारत सरकार 26 मई 2014 को भारत सरकार का एक वर्ष पूरा होने का जश्न मनाने जा रही है। 
 
कृपया निम्नलिखित जानकारियां दी जाएं- कृपया वर्तमान भारत सरकार की शीर्ष 20 उपलब्धियां बताई जाएं।  सरकार ने बीते एक वर्ष के दौरान उसकी उपलब्धियों को बताने के लिए देशभर में सूचना अभियान चलाया हुआ है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News