SBI के सहायक बैंकों की यूनियनों की कल हड़ताल की घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2015 - 09:05 PM (IST)

 चंडीगढ़ : एसबीआई के पांच सहायक बैंकों के कर्मचारियों के एक वर्ग सहायक बैंकों का मूल बैंक में विलय करने के प्रस्ताव के खिलाफ कल एक दिन की हड़ताल रखने की घोषणा की है।  स्टेट सेक्टर बैंक एंप्लाईज एसोसिएशन (एसएसबीईए) के सचिव एस.के. गौतम ने आज कहा कि एसोसिएशन के बैनर तले बैंक कर्मचारी कल देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे।   
 
एसएसबीईए में सहायक बैंकों- स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक आफ मैसूर, स्टेट बैंक आफ हैदराबाद और स्टेट बैंक आफ पटियाला की यूनियनें शामिल हैं।  गौतम ने कहा, ‘‘ दो जून को दिल्ली के मुख्य श्रमायुक्त के हस्तक्षेप पर भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधन और एसएसबीईए के बीच एक बैठक हुई, लेकिन हमारी शिकायतें दूर करने के लिए प्रबंधन की आेर से किसी तरह का पेशकश नहीं किए जाने से बैठक बेनतीजा रही। इसलिए हमारे पास हड़ताल पर जाने के अलावा कोई चारा नहीं है।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News