देखें तस्वीरें, पैसे नहीं देने पर महिला को चलती ट्रेन से नीचे फेंका

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2015 - 11:14 AM (IST)

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक महिला को चलती ट्रेन से नीचे फेंकने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार रात यूपी के चित्रकूट में मानिकपुर रेलवे स्टेशन के करीब हुई। 


बताया जा रहा है कि बिहार निवासी वंदना अपने परिवार के 10 सदस्यों के साथ हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में चित्रकूट से सतना जा रही थीं। इसी दौरान मानिकपुर स्टेशन पर टीटीआई प्रदीप ने चेकिंग शुरू की। महिला के पास जनरल का टिकट था। वहीं, महिला के घरवालों का कहना है कि टीटीई ने उनसे स्लीपर क्लास में बैठने के लिए पैसे मांगे। 


कुछ देर पहले ही एक टीटीई उनसे पैसे ले चुका था। इस वजह से महिला और टीटीई प्रदीप में झगड़ा हुआ। घटना के वक्त दोनों ट्रेन के गेट के करीब थे। उन दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि टीटीई ने महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। बताया जा रहा है कि ट्रेन स्टेशन से अभी चली ही थी, इसलिए उसकी रफ्तार धीमी थी। हालांकि, ट्रेन की चपेट में आने से वंदना का एक पैर कट गया है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर है। आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News