मैगी का एक और दावा निकला झूठा!

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2015 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्‍ली: पिछले काफी दिनों से मैगी मीडिया की सुर्खियों में है। नेस्ले इंडिया कंपनी द्वारा मैगी के सैंपल को कोलकाता लैब में टेस्ट करवाने का एक और दावा झूठा निकला।

दरअसल, कंपनी ने दावा किया था कि उसने मैगी का एक पैकेट सैंपल जांच के लिए बाराबंकी के खाद्य अधिकारी की मदद से कोलकाता की लैब में भिजवाया था, लेकिन बाराबंकी के खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक कंपनी ने जांच कराने के लिए कोई प्रार्थना पत्र ही नहीं दिया। वहीं दूसरी तरफ यूपी सरकार ने मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया पर मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है।

शनिवार को बाराबंकी सीजेएम कोर्ट में न्यू दिल्ली ईजीडे, नेस्ले इंडिया प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली और ऊना में कंपनी के दफ्तर, ईजीडे के लाइसेंस धारक साहब आलम और ईजीडे के मैनेजर मोहन गुप्ता समेत छह पर मुकदमा दर्ज होगा। ये मुकदमा लैब जांच रिपोर्ट में मैगी के अनसेफ और मिस ब्रांडेड होने के चलते दर्ज होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News