बेटी हो तो ऐसी, लोगों की मदद के लिए ढूंढा अनूठा तरीका!

punjabkesari.in Friday, May 29, 2015 - 01:22 PM (IST)

दमोह: मध्‍यप्रदेश के दमोह की एक युवती दूसरों की मदद कर मिसाल कायम कर रही है। शिवांगी बिदौल्या बीमार लोगों को अपने टू व्‍हीलर से न सिर्फ अस्पताल पहुंचाती है, बल्कि जरूरतमंदों के इलाज का खर्चा भी देती है। उसने अपनी गाड़ी में सरकारी एम्बुलेंस संजीवनी की तरह 108 लिखवा रखा है। इंदिरा कॉलोनी की रहने वाली शिवानी केएन कॉलेज में बीएससी की छात्रा है। शिवांगी पिछले 8 माह में 25 लोगों को अस्पताल पहुंचा चुकी है। 

शिवांगी के ऐसा करने के पीछे वजह यह है कि पिछले साल सितंबर में उसकी बुआ की बेटी को एक वाहन ने से टक्कर मार दी और उस समय उसकी घायल बहन की मदद को कोई नहीं आया। उसी समय उसकी दादी को अटैक आया और घर पर कोई नहीं था। किसी ने उनकी मदद नहीं की और वह अकेले ही उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची। तब से ही वह ऐसे जरूरतमंदों की मदद कर रही है।

शिवांगी ने बताया कि उसके पापा कैलाश बिदोल्या डीईओ ऑफिस में अकाउंटेंट हैं और वह भी लोगों की मदद करने में उसका साथ देते है व उसकी स्कूटी के पेट्रोल का खर्चा देते हैं। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News