गुर्जर आंदोलन: 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, दौसा में चल रहा है प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2015 - 02:07 PM (IST)

जयपुर: पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जर आंदोलनकारियों के चलते 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई। गुजरों का ये प्रदर्शन दौसा में चल रहा है। बताया जा रहा है कि गुर्जर आंदोलन के 70 समर्थकों के खिलाफ आज आगरा के सिकंदरा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। इन सभी पर जैतपुर-आगरा नेशनल हाइवे जाम करने का आरोप है।

वहीं, दूसरी तरफ गुर्जर नेता कर्नल किरोरी सिंह बैंसला के खिलाफ राजस्थान हाइकोर्ट में अवमानना की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। राज्य सरकार ने 2008 में रेल रोकने पर बैंसला के खिलाफ अवमानना याचिका लगाई थी। हालांकि इससे पहले खबर आई कि आंदोलन पर बैठे बैंसला की लू लगने से तबीयत खराब हो गई है। उन्हें हिंडोन के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News