पर्रिकर के बयान पर पाकिस्तान ने भारत को कहा आतंकी

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2015 - 02:25 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आतंकवाद से निपटने के लिए आतंकवाद का ही इस्तेमाल करने संबंधी भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान की निंदा की है। 

डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा एंव विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने पर्रिकर के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उनका यह बयान पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने में भारत का हाथ होने की आशंका की पुष्टि करता है। 

उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि निर्वाचित सरकार का कोई मंत्री आतंकवाद से निपटने के लिए आतंकवाद का ही इस्तेमाल हथियार के तौर पर करने की वकालत खुलेआम कर रहा है। 

अजीज की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पाकिस्तान भारत के साथ एक अच्छे पड़़ोसी होने की नीति का पालन करता है। उन्होंने कहा आतंकवाद हमारा सांझा दुश्मन है और इससे निपटने के लिए दोनों देशों को मिल कर काम करने की आवश्यकता है। आतंकवाद का जितना दंश पाकिस्तान ने झेला है उतना शायद ही किसी अन्य देश ने झेला होगा। 

गौरतलब है कि पर्रिकर ने गुरुवार को कहा था कि भारत को आतंकवाद का खात्मा आतंकवाद से ही करना होगा।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News