42 साल से अस्पताल में भर्ती अरुणा शानबाग का निधन

punjabkesari.in Monday, May 18, 2015 - 12:17 PM (IST)

 नई दिल्लीः पिछले 42 साल से कोमा में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही अरुणा शानबाग ने आखिरकार आज मुंबई के किंग एडवर्ड मैमोरियल (केईएम) अस्पताल में दम तोड़ दिया। अरूणा एक अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थी जिसके साथ वहां के एक वॉर्ड ब्यॉय ने निर्ममता से बलात्कार किया था। घटना के बाद से ही बिस्तर पर पड़ी अरुणा बीते तीन दिनों से वेंटिलेटर पर थी।

ज्ञात हो 1973 में अस्पताल के एक कर्मचारी ने उनके साथ यौन हिंसा की थी। उस घटना के दौरान अरूणा के दिमाग को ऑक्सीजन न मिल पाने से वो कोमा में चली गईं थीं। उन्हें अस्पताल में ही भर्ती रखा गया और अस्पताल के स्टाफ़ ने ही उनकी चार दशक तक देखभाल की।

मुंबई के केईएम अस्पताल के ड्यूटी अधिकारी डॉक्टर प्रवीण बांगर के मुताबिक सोमवार सुबह भारतीय समयानुसार साढ़े आठ बजे अरुणा शानबाग की मौत हो गई। वे पिछले 3 दिनों से वेंटीलेटर पर थीं। उन्हें न्यूमोनिया हो गया था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News