आसाराम को लगा अदालत से झटका

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2015 - 11:59 AM (IST)

जोधपुर: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को हिट एंड रन केस में जमानत मिलने के बाद अपनी बेल की आस लगाए बैठे आसाराम की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति विजय विश्नोई ने यौन उत्पीड़न के मामले में आसाराम की दो याचिकाओं को आज खारिज कर दिया।  
 
जिला न्यायालय द्वारा आसाराम की एक याचिका को मामले की गवाह उप निरीक्षक मुक्ता पारीक के बयान और कुछ दस्तावेज को लेकर बचाव पक्ष के एतराज करने पर खारिज कर दिया था। इसी तरह दूसरी याचिका भी गवाह पुलिस उप निरीक्षक नितिन दवे के बयानों के पुन: परीक्षण का बचाव पक्ष के विरोध के कारण खारिज कर दी थी।  दोनो याचिकाओं को निचली अदालत के खारिज करने के बाद आसाराम ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था लेकिन उसे निराशा मिली।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News