आतंकी हमला, असम राइफल्स के सात व सेना के एक जवान शहीद

punjabkesari.in Monday, May 04, 2015 - 12:22 AM (IST)

दीमापुर ( नागालैंड): नागालैंड के एक सुदूरवर्ती इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों पर घात लगाकर किए गए उग्रवादी हमले में असम राइफल्स के सात और सेना का एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के एक काफिले को निशाना बनाकर ताकतवर विस्फोट किया. घटना मोन जिले के चांगलांग सू इलाके में दोपहर 2.30 बजे घटी।


एक अधिकारी ने बताया, ''असम राइफल्स के जवानों को लेकर एक वाहन और एक पानी का टैंकर निकट ही पानी लेने गया था. चांगलांग सू में आतंकवादियों ने पहले वाहन पर उन्नत विस्फोटक उपकरण (IED) से ताकतवर विस्फोट किया और उसके बाद अंधाधुंध गोलबारी की।'' अधिकारी ने बताया कि वाहन में असम राइफल्स के 20 से अधिक जवान थे।


उन्होंने बताया, ''हमारे जवानों ने भी जवाबी हमला किया, लेकिन हमारे आठ जवान मौके पर ही शहीद हो गए और चार अन्य जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और घटना स्थल के आस-पास एक अभियान शुरू कर दिया गया है।''
असम राइफल्स के अधिकारियों को हमले के पीछे नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग (NSCN-K) का हाथ होने का संदेह है।
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News