नेपाल भूकंप के बहाने पाक PM ने किया मोदी को फोन!

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2015 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन पर भारत में भूकंप से जान-माल के हुए नुकसान पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। शरीफ ने मोदी को फोन पर बातचीत के दौरान नेपाल में आए भीषण भूकंप से बचाव एवं राहत कार्यों में भारत की सहायता एवं प्रयासों की भी सराहना की। 

मोदी ने शरीफ को सुझाव दिया कि दक्षेस के सदस्य देशों को इस उपमहाद्वीप से प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव एवं राहत कार्यों के लिए नियमित तौर पर संयुक्त प्रयास करना चाहिए और एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। शरीफ ने मोदी के इस सुझाव का स्वागत किया है और उन्हें कहा कि हम लोगों को मिलजुलकर यह काम करना चाहिए। दोनों प्रधानमंत्रियों ने बेमौसम की बारिश से फसल के नुकसान की भी आपस में चर्चा की। 

गौरतलब है कि पिछले वर्ष पाक अधिकृत कश्मीर में बाढ के समय भारत की मदद की पेशकश पाकिस्तान ने ठुकरा दिया था, लेकिन अब नेपाल आपदा को देख पाक पीएम के तेवर अब बदल गए हैं। इससे पहले 2005 में भी आए भूकंप और बाढ़ के समय पाकिस्तान ने भारत की पेशकश ठुकरा दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News