Watch Pics: नेशनल अवॉर्ड जीत चुके खिलाडि़‍यों को रखनी पड़ी अपनी गिरवी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2015 - 04:44 PM (IST)

रायगढ़: छत्तीसगढ़  एक ऐसा राज्य है जिसने न जाने कितने ही खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन किया लेकिन इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि कई बार सहयोग न मिलने के कारण खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पाते।  ऐसी ही छत्तीसगढ के द्वारिका प्रसाद जांगड़े और रामफूल टोंडर नाम के दो खिसाड़ी हैं जिन्हें  कनाडा में विकलांगों के एक कॉम्पिटीशन में भाग लेने गए अपनी जमीन गिरवी रखनी पड़ी। 
 
जानकारी मुताबिक द्वारिका प्रसाद जांगड़े और रामफूल टोंडर को सरकार की तरफ से आने जाने के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपए की ही मदद मिली। इतने में मुंबई से हवाई यात्रा का आने जाने का खर्च एवं रेल किराया ही बमुश्किल निकल पा रहा है। जब सरकार से और मदद नहीं मिली तो दोनों ने खिलाडिय़ों ने अपनी जमीन गिरवी रख का फैसला किया। हैरानी वाली बात यह है कि इन दोनों खिलाडियों राज्‍य के लिए दर्जन भर नेशनल अवॉर्ड जीत चुके है। जब ये खिलाड़ी स्टेशन से रवाना हुए तो उनके साथ केवल उनके घरवाले थे। सरकार ने इन्हें किट और ट्राइसाइकिल तक देना भी जरूरी नहीं समझा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News