अब शादी में लोगों को नहीं मिलेगा खाना!

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2015 - 05:37 PM (IST)

बड़सर (हमीरपुर): अगर कोई आपसे कहे कि शादी में अब आपको खाना नहीं मिलेगा तो आप चौंक जरूर जाएंगे। जी हां! इस तरह की एक अनूठी पहल हिमाचल में शुरू हो रही है। दरअसल हमीरपुर के बड़सर के लोगों ने एक नई पहल करने की ठानी है।

दरअसल हिमाचल के कई इलाकों में ऐसे रिवाज है। यहां शादी के बाद लोग टिफिन, लिफाफे आदि में घरों के लिए भी खाना लेकर जाते हैं। शादी में खाना खाने के बाद ही ये रसोई में जाकर अपने घर के लिए भी खाना पैक करवाते हैं जिस पर अब रोक लगने वाली है।

आपको बतां दें कि अब यहां शादी समारोह में खाना खाने के बाद रिश्तेदारों को घर ले जाने के लिए भोजन नहीं मिलेगा। इससे शादी समारोह का खर्चा घटेगा और अन्न भी बचेगा। जानकारी के मुताबिक यह निर्णय पंचायत की ग्राम सभा ने लिया है। लेकिन दूसरी तरफ इस परंपरा को तोड़ने के लिए बड़सर के ग्रामीण आगे आए हैं। बताया जा रहा है कि अब शादी समारोह में भाग लेने वाले ही धाम का स्वाद चख पाएंगे।

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News