पलटवार: ''पीआइएल से पैसा उगाहते हैं भूषण''

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2015 - 10:15 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी []आप] नेता और पूर्व पत्रकार आशीष खेतान ने मंगलवार को प्रशांत भूषण के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि प्रशांत भूषण पीआइएल कंपनी चला रहे हैं और वे पैसे उगाहने के लिए जनहित याचिका दायर करते हैं।


भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी से निकाले जाने के बाद केजरीवाल और उनके करीबियों पर भूषण और यादव के हमले तेज हो गए हैं। प्रशांत भूषण ने मंगलवार को कहा कि आप में अब जो लोग बैठे हैं, उन्होंने उसे आप से खाप पंचायत बना दिया है। उधर, शांति भूषण ने कहा कि केजरीवाल अब हिटलर हो गए हैं।


दरअसल, एक दिन पहले ही आप के बागी नेता प्रशांत भूषण ने खेतान पर 2 जी घोटाले की आरोपी कंपनी एस्सार को बचाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि आशीष खेतान ने तहलका पत्रिका में एस्सार कंपनी के पक्ष में एक लेख लिखा था, जिसके बदले में कंपनी ने मैग्जीन को तीन करोड़ का चंदा दिया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News