मांझी बोले, ''रैली में 5 लाख से कम लोग आए, तो ले लूंगा राजनीति से संन्यास''

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2015 - 08:23 AM (IST)

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शे कदमों पर चल रहे हैं। मांझी ने गत शनिवार को अपने फेसबुक फॉलोअर्स के साथ चाय पर चर्चा की और कहा कि 20 अप्रैल को मांझी पटना के गांधी मैदान में एक रैली करने जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अगर रैली में 5 लाख से कम भीड़ आई, तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

मांझी ने अपने फेसबुक पेज से जुड़े लोगों को अपने आवास पर आमंत्रित किया था और उन सबसे बात भी की। तीन अलग-अलग नामों से कार्यक्रम रखे गए थे- टॉक विद मांझी, टी विद मांझी और snap विद मांझी। पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने वालों में ज्यादातर स्टूडेंटस थे। मांझी के सामने कई तरह के सवाल रखे गए और उन्होंने सभी सवालों का काफी विस्तार से जवाब भी दिया।

यही नहीं मांझी ने प्रेम का अर्थ भी समझाया और दलित राजनीति की आवश्यकता भी बताई। मांझी ने चाय पर चर्चा के दौरान ही दावा कि अगर उनकी पटना रैली में 5 लाख से कम भीड़ जुटी तो वे संन्यास ले लेंगे। मांझी के इस दावे के बाद अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि 20 अप्रैल की रैली में वो इतनी भीड़ कहां से जुटाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News