अॉनर किलिंग मामला: सुराग देने वाले को एक लाख ईनाम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2015 - 06:36 AM (IST)

सोनीपत: कुमासपुर गांव के पास स्थित ताऊ देवीलाल पार्क के बाहर 2 संदूकों में निर्वस्त्र मिले युवक-युवती के शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों की शिनाख्त के लिए सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है। वहीं एस.पी. अशोक कुमार ने इस मामले में पुलिस की 8 टीमों का गठन किया है जो पानीपत, दिल्ली, नरेला, नोएडा व उत्तर प्रदेश सहित अन्य जिलों में दबिश दे रही हैं। साथ ही पुलिस ने जिले की सीमाओं पर लगे सी.सी.टी.वी. भी खंगालने शुरू कर दिए हैं। बता दें कि सोमवार सुबह देवीलाल पार्क के गेट से 2 बक्सों में युवक-युवती के शव मिले थे। युवती नवविवाहित लग रही थी।

इतना ही नहीं युवक के दोनों पैर नृशंस तरीके से काटकर उसे बॉक्स में डाला गया था। युवक-युवती की शिनाख्त के लिए कोई भी सुराग देने वाले को डी.जी.पी. यशपाल सिंघल ने एक लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने मामले में जमालपुरा मोहल्ला सोनीपत निवासी रघुनाथ के बयान पर मामला दर्ज किया है। डी.जी.पी. ने एस.पी. अशोक कुमार को मामले के जल्द पटाक्षेप करने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News