500 और 1000 के नोट पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला!!

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2015 - 02:24 PM (IST)

नई दिल्लीः काले धन को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई कदम उठाने जा रहे हैं, उनमें 500 और 1000 मूल्य के करंसी नोटों को बंद करना भी शामिल है। यद्यपि यह प्रस्ताव बहुत ही प्रारम्भिक स्तर पर है मगर वास्तविकता यह है कि इस संबंध में मोदी ने काले धन से निपटने के लिए पी.एम. ओ. में बुलाई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस पर विचार-विमर्श किया था। 

एक प्रमुख नौकरशाह ने स्मरण कराया कि कैसे मोरारजी देसाई ने काला धन बाहर लाने के लिए 1977 में प्रधानमंत्री पद सम्भालने के बाद 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए थे। देसाई के समय के नौकरशाह ने कहा कि मोरारजी देसाई के शासन के दौरान देश की अर्थव्यवस्था काफी बेहतर थी। मोदी को बताया गया कि 500 और 1000 के नोट बंद किए जाएं। काले धन को खत्म करने के लिए मोदी की प्रतिबद्धता को देखते हुए इस प्रस्ताव को लागू करने में शीघ्र ही तेजी से काम किया जाएगा। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News