Watch Pics: भगवान ऐसी खतरनाक मौत किसी को न दे

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2015 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात के हारिज में शुक्रवार को पानी का बहाव जांचने के लिए गए एक शख्स की पाइप के अंदर फंसने से मौत हो गई। जानकारी मुताबिक राजू प्रताप किहोरी और उसका सहयोगी धर्मेश सुरमभाई किहोरी ओवरहेड टंकी की टेस्टिंग के लिए गए थे। जैसे ही उन्होंने पानी का बहाव जांचने के लिए वॉल्व खोला, पानी तेजी से बहने लगा। पानी का दबाव इतना था कि रस्सा टूट गया और राजू अंदर जा गिरा। 

धर्मेश ने राजू को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि वह कुछ न कर सका। राजू सीधे 300 मिमी चौड़ी सप्लाई पाइप में चला गया और 50 फीट नीचे वॉल्व चेंबर की मोड़ पर आकर फंस गया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद गैस कटर से पाइप काटकर उसके शव को बाह निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने राजू के घरवालों के इस घटना की जानकारी दे दी है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News