बागी नेता का आरोप, ‘केजरीवाल ने दिया था 10 करोड़ का लालच’

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2015 - 01:43 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने आज आरोप लगाया कि भाजपा को समर्थन के बदले उन्हें और कई अन्य नेताओं को करोड़ों रुपए देने की पेशकश करने वाली फोन कॉल अरविन्द केजरीवाल की ‘सहमति’ से की गई थीं। गर्ग को हाल में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। 

उन्होंने दावा किया कि उन्हें केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के कार्यालय से 10 करोड़ रुपए देने की पेशकश करने वाली फर्जी कॉल की उनकी शिकायत पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसे बाद में आप के हस्तक्षेप से छोड़ दिया गया।  उन्होंने कहा, ‘सरकार गठन के प्रारंभिक चरण में मुझे किसी ने फोन किया जिसने दावा किया कि वह अरूण जेटली के कार्यालय से बोल रहा है और उसने भाजपा को समर्थन के लिए 10 करोड़ रुपए देने की पेशकश की।’  

गर्ग ने कहा, ‘इस पर मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी जिसने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तब मुझे संजय सिंह का फोन आया कि अपनी शिकायत वापस ले लो। मैंने शिाकयत वापस नहीं ली, लेकिन वे उसे रिहा कराने में सफल हो गए।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News