अब आम आदमी पार्टी ठीक-ठाक है: केजरीवाल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2015 - 02:41 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सप्ताहांत मची जबरदस्त आंतरिक कलह और उनके नेतृत्व को चुनौती देने वाले असंतुष्टों के खिलाफ कार्रवाई के बाद आज कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) में सब कुछ ‘ठीक-ठाक’ है। पार्टी ने भूषण को राष्ट्रीय अनुशासन समिति के प्रमुख पद से भी बर्खास्त कर दिया है और उनकी जगह 3 सदस्यीय पैनल बनाया है। ये सदस्य ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल के वफादार माने जाते हैं।

वहीं दिल्ली को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए केजरीवाल सरकार जल्द ही जल पुनर्चक्रण का सिंगापुर मॉडल अपनाएगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी वचनबद्धता प्रदर्शित करते हुए केजरीवाल सरकार 5 अप्रैल को भ्रष्टाचार-निरोधक हैल्पलाइन शुरू करेगी। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News