भंडाफोड़ होने के बाद यादव ने ‘सम्मानजनक विदाई की गुहार लगाई थी’: आशुतोष

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2015 - 10:46 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने आज दावा किया कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर किए गए योगेंद्र यादव ने मीडिया में खबरें प्लांट कराकर पार्टी की छवि खराब करने के मामले में कथित तौर पर पकड़े जाने के बाद अरविंद केजरीवाल से ‘सम्मानजनक विदाई’ का आग्रह किया था।  
 
यादव को लिखे खुले पत्र में पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक आशुतोष ने कहा कि केजरीवाल ने उदारता दिखाते हुए यादव को माफ कर दिया था और फिर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई थी। उन्होंने लिखा, ‘‘अखबारों में कई एेसी खबरें आने लगी थीं जो पार्टी और अरविंद की छवि को खराब कर रही थीं। शुरूआत में इसे नजरअंदाज किया गया। परंतु, बाद में इसमें आपका (यागेंद्र) हाथ होने का संदेह हुआ। आपने इसे हर बार इससे इंकार किया।’’  
 
आशुतोष ने कहा, ‘‘आखिरकार झूठ पकड़ने का फैसला किया गया और एक रिपोर्टर की बातचीत को रिकॉर्ड किया गया जिसने आपकी भूमिका को स्वीकार किया। आपने सबूत का प्रतिवाद किया और आपके पास कोई जवाब नहीं है। असल में आप अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार थे और अरविंद से सम्मानजनक विदाई की गुहार लगाई।’’  
 
उन्होंने कहा कि यादव हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा के चलते केजरीवाल पर उन्हें राज्य का प्रभारी बनाने के लिए दबाव बना रहे थे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News