नकली सोना देकर, SBI से लिया 1 करोड़ का लोन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2015 - 11:36 AM (IST)

इलाहाबादः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.) की मेन ब्रांच के वॉल्ट में रखे करीब 1 करोड़ रुपए के नकली सोने की कई सालों से कड़ी सुरक्षा की जा रही थी। इस सुरक्षा में तैनात लोगों को अब जाकर पता चला है कि वे नकली सोने की सुरक्षा में लगे थे।

यह सोना जूलरी, कॉइन्स और गोल्ड बार के रूप में रखा गया था। इसके बदले में बैंक से करीब 1 करोड़ रुपए के कई लोन लिए गए थे। ये लोन 2012 में एग्री-गोल्ड लोन स्कीम के तहत जारी किए गए थे। लोन लेने वालों के मासिक किश्त चुकानी बंद करने पर बैंक की ओर से उन्हें नोटिस भेजा गया था। इसके बावजूद बकाया 88.32 लाख रुपए पहुंच जाने पर अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने सोने की जांच कराई। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

बैंक मैनेजर की ओर से इस मामले में 27 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। इस एफ.आई.आर. में बैंक के फील्ड ऑफिसर और इस सोने की जांच करने वाली फर्म के नाम भी शामिल हैं। मैनेजर शिव शंकर उपाध्याय का कहना है कि मामले की विभागीय जांच भी की जा रही है।

2012 में बैंक ने एग्री-गोल्ड लोन स्कीम के तहत 25 लोगों को करीब 1 करोड़ रुपए का लोन दिया था। भदोही निवासी सभी लोगों ने बैंक में करीब 4 किलो सोना रखवाया था। इन्होंने सोने के साथ वाराणसी के एक सुनार से शुद्धता का सर्टिफिकेट भी जमा किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News