ट्रेन में युवकों ने की राष्ट्रीय खिलाड़ी के छेड़छाड़
punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2015 - 11:12 PM (IST)

भोपाल: जबलपुर से इंदौर के बीच चलने वाली ओवरनाइट ट्रेन में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रही एक राष्ट्रीय नाबालिग खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ की गई। परिजनों की नीद खुल जाने से हादसा होने से बच गया।
पीड़िता की मां ने आज यूनीवार्ता को बताया कि वह रविवार रात अपने परिवार के साथ जबलपुर से भोपाल आने के लिए ओवरनाइट एक्सप्रेस की एस-9 बोगी में सवार हुई थी। उसी बोगी में सवार तीन युवक भी यात्रा कर रहे थे। उन्होंने शराब पी रखी थी। एक युवक ने बोगी की लाइट बंद होते ही बीच की सीट पर सो रही दस वर्षीय राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ छेडख़ानी करना शुरु कर दिया। दूसरी सीट पर सो रही उसकी मां की नीद खुलने पर उन्होंने युवक का विरोध करते हुए कोच में मौजूद टीसी से मामले की शिकायत करते हुए सीट बदलने की मांग की।
टीसी से मदद न मिलने पर पीड़िता की मां ने शोर मचाया तब अन्य यात्रियों ने बामुश्किल युवक को काबू में करते हुए उसकी पिटाई करने के बाद उसे इटारसी शासकीय रेल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर इंदौंर निवासी आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। गौरतलब है कि पीड़िता राष्ट्रीय स्तर पर एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीत चुकी है।