क्या आप भी कोल्ड-ड्रिंग पीते है तो हो जाए सावधान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2015 - 09:29 PM (IST)

जयपुर: अक्सर लोग पार्टी करते कोल्ड ड्रिग जरूर पीते है। लेकिन यह हमारे शरीर के लिए कितनी हानिकारक है, यह बहुत ही कम लोगों को पता है। आप को बता दें कि चिकित्सा विभाग द्वारा कोल्ड ड्रिंक्स के जनवरी 2014 से जनवरी 2015 तक के लिए गए 385 सैंपलों में से 120 सैंपल मिलावटी पाएं गए है। जो कि लोगों के  लिए काफी खतरनाक माने जा रहे है। 

ज्यादातर कोल्डड्रिंक्स में स्टेफाइलोकेकाई बैक्टीरीया, फंगस, काड़े, पॉलाथीन के टुकड़े, कचरा, आदि मिला है। और कई अन्य सैंपलों की जांच की जा रही है। चिकित्या विभाग के अनुसार कोल्ड ड्रिंक्स के 40 फीसदी सैंपल मिलावटी पाए गए है। जिसमें से कई तो नकली है। जिसे पीने से लोग कई बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News