..जब बोलते-बोलते गिर पड़े केजरीवाल!

punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2015 - 12:03 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) में मची कलह के बीच पार्टी के दिल्ली ईकाई के संयोजक आशुतोष ने अपनी किताब-‘द क्रॉउन प्रिंस, द ग्लैडिएटर एंड द होप’ में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। 

किताब में लिखा है कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद योगेंद्र यादव ने केजरीवाल के ‘सुप्रीमो स्टाइल’ में काम करने पर प्रश्न खड़ा कर दिया था जिससे केजरीवाल दुखी हो गए थे। उनके इस तेवर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अरविंद केजरीवाल बिल्कुल टूट गए थे और पद छोडऩे का प्रस्ताव तक रख दिया था। 

किताब में आशुतोष ने लिखा कि अरविंद के चेहरे पर हार दिख रही थी। वह माफी मांग रहे थे और कमरा छोड़कर जाना चाहते थे। उन्होंने कुछ कहना शुरू ही किया था लेकिन अपन बात पूरी न कर पाएं और नीचे गिर पड़े। किताब में आशुतोष ने बताया कि मुंबई से आप नेता अंजलि दमानिया और उन्होंने केजरीवाल को संभाला। यह देखकर अंजलि वहीं रोने लगीं और लोगों पर चिल्लाने भी लगी। उसने कहा हमें अपने आप पर शर्म आनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News