विकास यदि गरीबों के लिए नहीं तो रद्दी की टोकरी में डाल दो: ठाकरे

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2015 - 09:31 AM (IST)

मुंबई: शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि विकास योजना का ड्राफ्ट जिसे मुंबई महानगर पालिका ने बनाया है क्या इससे गरीबों को 500 वर्ग फुट का घर मिलेगा यदि नहीं तो ऐसी विकास परियोजना को रद्दी की टोकरी में डाल दो।

ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र (सामना) में कहा है कि इस विकास योजना से गरीबों को 500 वर्ग फुट का घर मिलने वाला नहीं है बल्कि इस योजना से भवन निर्माताओं को ही फायदा होगा इसलिए इसे कचरे के डिब्बे में फेंक दो।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1964 से दो विकास योजना बनाई गई लेकिन इसे उचित तरीके से नहीं बनाया गया जिसके कारण मुंबई के लोगों को तकलीफ उठानी पड़ी। वर्ष 2005 में मुंबई में प्राकृतिक आपदा का नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि परियोजना सहीं ढंग से नहीं बनाई गई थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News