AAP की कलह पर विरोधियों की चुटकी, परेश रावल बोले-''बिजली-पानी हॉफ, भूषण-यादव साफ''

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2015 - 08:29 AM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के अंदर का कलह खुल कर सामने आ गया और पार्टी की बैठक के बाद योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की छुट्टी कर दी गई। वहीं इन नेताओं के पार्टी निकाला के बाद विरोधी पार्टियों ने आप पर जमकर कटाक्ष किया। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही ओर से आप पर तंज कसे गए।

भाजपा सांसद और अभिनेता परेश रावल ने व्यंग्यात्मक लहजे में ट्विटर पर लिखा, ''बिजली-पानी हॉफ, भूषण-यादव साफ।'' दूसरी ओर पूर्व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जे.पी अग्रवाल ने कहा कि आप अपने ही नेताओं की विरोधी आवाजों को दबा रही है।

उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि अगर आप पार्टी में अपनी बात कहेंगे तो आपको हटा दिया जाएगा। फिर भाजपा और उनमें अंतर क्या है? यह वैसी ही डिक्टेटरशिप है, जैसी भाजपा में है।

कांग्रेस नेता विजय गोयल ने पूछा कि अब आप के आजादी और लोकतंत्र के सिद्धातों का क्या हुआ? गौरतलब है कि गत बुधवार को आप नेता भूषण और यादव को समिति ने  पार्टी से बाहर कर दिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के राष्ट्रीय संयोजक के पद से इस्तीफे को नामंजूर कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News