निर्भया गैंगरेप के दोषी के इंटरव्यू पर रोक, FIR दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 10:21 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के निर्भया गैंगरेप के मुख्य आरोपी मुकेश सिंह द्वारा दिए गए शर्मनाक बयान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, वहीं सूचना प्रसारण मंत्रालय ने डॉक्यूमेंट्री नहीं दिखाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी मुकेश सिंह से तिहाड़ जेल में लिए गए इंटरव्यू पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने जेल प्रमुख से इस पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

गौरतलब है‍ कि ब्रिटेन की एक मीडिया संस्थान ने 16 दिसंबर 2012 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चलती बस में हुए गैंगरेप मामले के दोषी मुकेश सिंह का जेल में इंटरव्यू किया था। इस इंटरव्यू में दोषी ने कहा कि उसे गैंगरेप का कोई पछतावा नहीं है। यही नहीं, उसने रेप के लिए लड़की को ही जिम्मेदार बताया और कहा कि अगर लड़की और उसका ब्वॉयफ्रेंड विरोध नहीं जताते तो वो उनकी जान बख्श देते।

दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि हमने खबरों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है और जांच करेंगे। जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News