योगेंद्र यादव के खिलाफ केजरीवाल के करीबी ने किया पत्रकार का स्टिंग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2015 - 12:33 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में कलह बढ़ता ही जा रहा है। प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक और मुद्दा सामने आ गया है। दरअसल, योगेंद्र के खिलाफ एक स्टिंग ऑप्रेशन सामने आया है। अरविंद केजरीवाल के समर्थकों ने योगेंद्र यादव के खिलाफ ''सबूत'' जुटाने के लिए एक महिला पत्रकार का फोन उनकी जानकारी के बिना रिकॉर्ड किया था।

इस महिला पत्रकार ने पार्टी की कार्यप्रणाली को लेकर एक आलोचनात्मक लेख लिखा था और अब इस लेख को अरविंद केजरीवाल के समर्थक योगेंद्र यादव के खिलाफ अपना पक्ष मजबूत करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि टेलिग्राफ ऐक्ट के तहत भी यह गैरकानूनी है।

29 अगस्त 2014 को बिभव कुमार, जो अब कजरीवाल के पर्सनल सेक्रटरी हैं, महिला पत्रकार चंदर सुता डोगरा से उस दिन अंग्रेजी अखबार ''द हिन्दू'' में छपे उनके लेख के बारे में बात करने के लिए फोन किया था। चंदर अब ''इंडियन एक्सप्रेस'' में असोसिएट एडिटर हैं।

इस लेख में उन्होंने पंजाब और हरियाणा को लेकर पार्टी की रणनीति की आलोचना की थी। खासकर हरियाणा में विधानसभा चुनाव नहीं लडऩे के फैसले को लेकर। उनके लेख में कहा गया था कि योगेंद्र यादव ने वहां पार्टी का मजबूत ढांचा खड़ा किया है और कार्यकर्ता चुनाव लडऩे को लेकर उत्साहित थे।

बिभव कुमार ने डोगरा को फोन करके कहा कि आपके लेख में कुछ तथ्यात्मक गलतियां हैं। इसके जवाब में डोगरा ने कहा कि यह आपके एक शीर्ष नेता के बातचीत पर आधारित है, जिन्होंने मेरे साथ चार और पत्रकारों को नाश्ते पर अनौपचारिक बातचीत के लिए बुलाया था।

इस पर बिभव ने पूछा, ''किसने ये जानकारियां दीं?'' डोगरा ने जवाब में कहा कि योगेंद्र यादव ने। रिकॉर्ड की गई यह बातचीत ऑनलाइन पोस्ट भी की गई है। वहीं जब एक पत्रकार द्वारा बिभव कुमार से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इम मामले में कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News