PM मोदी के भाई ने खोला केंद्र के खिलाफ मोर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2015 - 12:19 PM (IST)

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने मुंबई के आजाद मैदान में केंद्र में मोदी सरकार के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इसका साथ ही प्रह्लाद मोदी ने अपने भाषण में सरकार पर जमकर निशाना भी साधा।

उन्होंने कहा कि यदि फेडरेशन की मांगें नहीं मानी गईं तो बीजेपी को बिहार और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ेगा। फेडरेशन की मांगों में राशन डिस्ट्रब्यूटर्स का कमीशन बढ़ाने की मांग भी शामिल है।

मोदी के भाई ने दावा किया कि यूपी में जहां 80 में से 73 सीटें बीजेपी को मिलीं वहां पर 75000 राशन डिस्ट्रिब्यूटर्स ने बीजेपी के लिए काम किया। लेकिन दिल्ली में फेडरेशन के सदस्यों ने बीजेपी के खिलाफ काम किया और नतीजा सबके सामने है। यदि केंद्र सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो बीजेपी को बिहार और उत्तर प्रदेश में भी हार का सामना करना पड़ेगा। 

वहीं, भाषण के दौरान प्रह्लाद मोदी ने कहा कि मैं (पीएम मोदी) उनका सम्मान करता हूं। मेरी लड़ाई उनके खिलाफ नहीं है, सिस्टम के खिलाफ है। मीडिया हमारे बीच विवद पैदा करने की कोशिश कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News