WC. भारत टीम को दी जा रही अच्छी पिचें, हमे नहीं, गेंदबाज ने लगाया आरोप

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2015 - 09:01 PM (IST)

 नई दिल्ली. विश्व कप में पाकिस्तान टीम का  प्रदर्शन अच्छा न होने पर टीम की हर तरफ आलोचना की जा रही है। पहले तीन मैचों में हार के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ भी पाकिस्तान को काफी संघर्ष करना पड़ा। इसे देखते हुए पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाडिय़ों को इतना बूरा लगा कि उन्होंने भारतीय टीम पर ही संगीन आरोप लगा दिया। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज का कहना है कि भारत को उसकी ताकत के हिसाब से पिचें दी जा रही हैं। आईसीसी विश्व कप 2015 में पाकिस्तान ने अभी तक चार मैच खेले हैं और उसमें एक ही मैच में पाकिस्तान को जीत मिली है। जिससे पाकिस्तान का क्वॉर्टरफाइनल का रास्ता अब भी मुश्किल नजर हो गया है। वहीं विश्व कप में टीम इंडिया ने अभी तीन मैच खेले और तीनों में जीत हासिल की है।  

टीम इंडिया क्वॉर्टरफाइनल में जगह लगभग पक्की नजर आ रही है।  जिसे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज पचा नहीं पा रहे हैं।  उन्होंने  पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को विवादित बयान दिया है कि भारत को अभी तक ऐसी पिचों पर खेलने का मौका मिला है जो उनके मजबूत पहलू की मदद करती हैं वहीं पाकिस्तान को अजीब तरह के उछाल वाली पिचों पर खेलना पड़ रहा है। मैं पीसीबी से गुजारिश करता हूं कि वो इस मामले को आईसीसी में उठाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News