कश्मीर में बर्फबारी से पारे में गिरावट

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2015 - 09:58 PM (IST)

 श्रीनगर : कश्मीर के उपरी भागों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश आज दूसरे दिन भी जारी रही, जिस वजह से पारे में चार डिग्री से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह साढ़े आठ बजे से उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के गुलमर्ग स्की रिजोर्ट में 1.8 मिमी बारिश के बराबर बर्फबारी हुई है।

उन्होंने कहा कि घाटी के उपरी हिस्सों में बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों  में रुक-रुक कर बारिश हुई। दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में आज सुबह से 14.4 मिमी बारिश हो चुकी है। पहलगाम में 3.8 मिमी, श्रीनगर 3.9 मिमी, कोकरनाग 5.9 मिमी, और कुपवाड़ा में 6.9 मिमी: पूरे दिन रुक रुक कर बारिश होती रही।  राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यहां कल का तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News