होली पर यात्रियों के लिए अच्छी खबर

punjabkesari.in Saturday, Feb 28, 2015 - 03:39 PM (IST)

गोरखपुर: रेल प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए हावडा-नौतनवा-आसनसोल जनसाधारण होली विशेष गाडी दो ट्रिपों में चलाने का निर्णय लिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि नौतनवा-आसनसोल जनसाधारण होली विशेष गाडी एक एवं आठ मार्च को नौतनवां से 14:40 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, क्यूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन होते हुए दूसरे दिन शाम को आसनसोल पहुंचेगी। 

उन्होंने बताया कि हावडा-नौतनवा जनसाधारण होली विशेष गाडी सात मार्च को हावडा से 14:35 बजे प्रस्थान कर वर्धमान, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया सदर गोरखपुर तथा आनन्दनगर से छूटकर नौतनवा 13:00 बजे पहुंचेगी। इन गाडियों में साधारण यान 18 कोच लगेंगे जिसमें साधारण चेयरकार के 16 तथा एस.एल.आर.एस.एल.आर.डी के दो होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News