जनता दरबार केजरीवाल से मिले कुष्ठरोगी

punjabkesari.in Friday, Feb 27, 2015 - 09:34 PM (IST)

नई दिल्ली : कुष्ठरोग पीड़ितों के एक समूह ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके ‘जनता दरबार’ में मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि कुष्ठरोगियों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को रफ्तार दी जाए। पीड़ितों ने दावा किया कि ये योजनाएं दस वर्ष से अधिक समय से रूकी हुई हैं। उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में एक आश्रयस्थल पर रहने वाले करीब 20 मरीज ‘आप’ के कौशाम्बी कार्यालय में मुुख्यमंत्री से मिलने के दौरान उस समय भावुक हो उठे जब केजरीवाल ने उनकी ‘‘पीठ थपथपाई और उन्हें गले लगा लिया।’’  

‘वंदे मातरम कुष्ठ सेवा समिति’ के प्रमुख विद्याधर ने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि केजरीवाल इतना प्यार देंगे कि हमारी पीठ थपथपाएंगे और यहां तक कि गले लगा लेंगे। मुझे विश्वास है कि हमारी समस्याएं अब सुलझ जाएंगी।’’ समूह ने मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि सामाजिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को लंबित फाइलें आगे बढ़ाने का निर्देश दिया जाए क्योकि ये फाइलेें दस वर्ष से अधिक समय से अटकी हुई हैंं। उन्होंने कहा, ‘‘कल्यणकारी कोष के लिए पूरी तरह से हकदार होने के बावजूद, हमें अपना हिस्सा नहीं मिल रहा है और इसलिए हमने उनसे हमारी हालत में सुधार लाने का अनुरोध किया।’’ लंदन की ‘शिरोमणि अकाली वेलफेयर सोसायटी’ के सदस्य एनआरआई ने भी केजरीवाल से मुलाकात करके आप को अपना समर्थन दिया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News