शीला की दर्दनाक कहानी, पति ने ही बना दिया ''वेश्‍या''

punjabkesari.in Wednesday, Feb 25, 2015 - 05:19 PM (IST)

झांसी: जिस्मफरोशी के धंधे में फंसी शिला की दर्दनाक कहानी सुन आप भी सन्न रह जाएंगे। एक वेबसाइट के हवाले से शीला ने बताया कि उसे औरत होने का मलाल है। समय की मार के चलते अब मैं जिस्मफरोशी का धंधा करने लगी हूं। इससे अच्छा तो यह होता कि ताली बजाकर एक हिजड़े की तरह सारा जीवन बिता देती। बता दें कि शीला पिछले 10 सालों से इस धंधे में लगी हुई हैं।

शीला ने यह भी बताया कि वह किस तरह से जिस्मफरोशी के इस धंधे में फंसी। शीला कहती है कि उसके पति के कारण ही आज उसे यह धंधा करना पड़ रहा है। जब वह भटकते हुए झांसी पहुंची तो पेट पालने की मजबूरी थी। यहां दर-दर की ठोकरें खाने के बाद उसे दो रोटी नहीं नसीब हुई और उसने कई दिन अनाथालय में ही गुजारे। उसकी कम उम्र में ही शादी हुई।

शादी के बाद ग्वालियर स्थित ससुराल में पति ने उसके सामने ही किसी और महिला को अपने घर में रख लिया। इसके बाद वह ससुराल से मायके पहुंची। यहां भी उसके लिए दरवाजे अब बंद हो चुके थे। उसके पिता ने कहा कि अब ससुराल ही तुम्हारा घर है।

शीला बताती है कि जब उसे कहीं ठिकाना नहीं मिला तो वह झांसी पहुंची। उसके साथ एक बेटी थी। अनाथालय में कई दिनों तक रहने के बाद एक आदमी मिला और लालच देकर वह घर ले गया। उसने मदद का भरोसा दिया था।  यहां उस आदमी ने भी अच्छा मौका देखकर उसकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया। इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई। इस बात ने जिंदगी को झकझोर कर रख दिया। इसके बाद वह पूरी तरह से वेश्यावृत्ति के धंधे में उतर गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News