जानें एंड्रायड फोन से क्यों बेहतर है आईफोन

punjabkesari.in Friday, Feb 06, 2015 - 04:02 AM (IST)

नई दिल्ली: गूगल के एंड्रायड अॅाप्रेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन्स का बहुत बड़ी संख्या में प्रयोग किया जाता है। क्योंकि यह सस्ता है और कम कीमत पर भी अच्छे एंड्रायड स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं। परंतु जब बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने की बात आती है तो एक सवाल सब के मन में जरूर आता है कि एंड्रायड फोन बढ़िया है या आईफोन। तो आईए जानते है आखिर क्यों एंड्रायड से बेहतर है आईफोन।

बेहतर डिजाइन
एंड्रायड स्मार्टफोन्स की बात करें तो एच.टी.सी वन एम8, श्याओमी नोट, एल.जी जी3 जैसे बेहतरीन डिजाइन वाले फोन हैं। परंतु इनमें प्लास्टिक का प्रयोग किया गया है। दूसरी तरफ आईफोन का डिजाइन दिखने में एंड्रायड फोन्स से बेहतर लगता है।

कैमरा
फोन पर फोटोग्राफी करना किसे पसंद नहीं है और सेल्फी लेना तो अाजकल एक फेशन सा बन गया है। जहां तक बात आती है आईफोन के कैमरे की तो आईफोन 6 और 6 प्लस का कैमरा बहुत से एंड्रायड स्मार्टफोन के मुकाबले बेहतर है। हालांकि फोन एरीना की एक रिपोर्ट के अनुसार कहा गया था कि आईफोन के कैमरे के आगे नेक्सस 6 का कैमरा बेहतर है।

फिंगरप्रिंट सेंसर
एप्पल के फिंगरप्रिंट सेंसर के बारे में क्या कहने। हालांकि दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग द्वारा अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी एस5 में फिंगरप्रिंट सेंसर का प्रयोग किया गया परंतु इसे कुछ ज्यादा बढ़िया रिस्पांस नहीं दिया गया। और यह कहना गलत नहीं होगा कि अभी तक एप्पल के टच आईडी सेंसर का मुकाबला करना कठिन है।

बेस्ट एप्स
स्मार्टफोन बाजार में आईफोन का मार्किट शेयर बेहद कम है परंतु डेवलपर्स द्वारा आई.ओ.एस डिवाइसिस के लिए पहले और बेहतर एप्स बनाए जाते हैं।

अप टू डेट सॉफ्टवेयर
गूगल द्वारा एंड्रायड का 5.0 लॅालीपॅाप वर्जन तो एप्पल द्वारा आई.ओ.एस 8 को लांच किया गया है। परंतु अभी भी बहुत सारे स्मार्टफोन्स में एंड्रायड का 5.0 वर्जन देखने को नहीं मिला। जबकि दूसरी तरफ आई.ओ.एस की बात करें तो बहुत से यूजर्स द्वारा आई.ओ.एस 8 को आईफोन में अपडेट किया गया है।

एप्स स्टोर पर कंट्रोल
इसके साथ ही आई.ओ.एस 8 के एप्स स्टोर में परिवार शेयरिंग का अॅाप्शन दिया गया है। जिससे एक ही परिवार के सदस्य एक एप्प को बार बार खरीदने से अच्छा एक बार खरीद सकते हैं और पैसे बचा सकते हैं। इसके अलावा बच्चों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एप्प स्टोर को कंट्रोल भी कर सकते हैं।

एप्पल पे
एप्पल पे सर्विस अभी शुरूआती दौर में है। परंतु फिर भी एप्पल पे मोबाइल पर इस्तेमाल करने वाली सुरक्षित और बेहतर विकल्प है। आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस के साथ एप्पल पे का अॅाप्शन उपलब्ध करवाया गया है और बहुत से बैंक क्रैडिंट कार्ट कंपनियों द्वारा इसका स्पोर्ट किया गया है।

घर की चीजों को कंट्रोल करना
इसके अलावा एप्पल आईफोन द्वारा होमकिट के जरिए घर की बहुत सी चीजों को कंट्रोल किया जा सकता है। आईफोन और आईपैड में एप्प इंस्टाल कर लाइट आदि को कंट्रोल किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News