Google दे रहा है इन यूज़र्स को ₹8500, जानिए आप भी कैसे पा सकते हैं ये पैसे

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: Google Pixel 6a यूज़र्स को ₹8500  दे रहा है। यह सुनकर क्या आप भी सोच रहे हैं कि Google अचानक ₹8500 क्यों बांट रहा है? दरअसल, Google ने अपने Pixel 6a स्मार्टफोन यूज़र्स से मिल रही लगातार ओवरहीटिंग और बैटरी परफॉर्मेंस की शिकायतों के बाद एक नया बैटरी परफॉर्मेंस प्रोग्राम शुरू करने का फैसला किया है। इस प्रोग्राम के तहत कंपनी या तो यूज़र्स को मुफ्त में बैटरी बदल कर देगी या फिर मुआवजे के तौर पर उन्हें 100 डॉलर (लगभग ₹8500) देगी।

एंड्रॉयड 16 अपडेट से भी मिलेगी राहत

कंपनी 8 जुलाई यानी आज से Pixel 6a की बैटरी परफॉर्मेंस में सुधार और ओवरहीटिंग के जोखिम को कम करने के लिए एंड्रॉयड 16 अपडेट भी जारी कर रही है। यह अपडेट यूज़र्स के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा, क्योंकि इससे कई सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- शर्मसार हुआ समाज! हवस के भूखे बुज़ुर्ग ने कुत्ते से बनाया संबंध, सुनसान जगह ले जाकर की गंदी हरकत

कौन उठा सकता इस ऑफर का लाभ? 

Pixel 6a के सभी यूज़र्स इस प्रोग्राम का लाभ उठा सकते हैं। वे कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी बैटरी मुफ्त में बदलवा सकते हैं। जिन यूज़र्स को बैटरी नहीं बदलवानी है, उनके पास 100 डॉलर (लगभग ₹8500) या 150 डॉलर (लगभग ₹12800) का गूगल स्टोर क्रेडिट पाने का विकल्प भी है। यह क्रेडिट गूगल स्टोर से खरीदारी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे चेक करें अपनी पात्रता?

आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं या नहीं इसके लिए आपको Google के सपोर्ट पेज पर जाना होगा। पेज पर पहुंचने के बाद नीचे दिए गए "कन्फर्म" बटन पर टैप करें। अगले पेज पर आपको अपने फोन का IMEI नंबर डालना होगा। इसके बाद, अपने डिवाइस से लिंक ईमेल आईडी दर्ज करें और सबमिट करें।

ये भी पढ़ें- AI पर "आंख बंद करके भरोसा न करें": ChatGPT के CEO की इस सलाह ने मचाई हलचल, जानिए क्यों?

यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि स्थानीय नियमों के कारण सभी देशों में नकद भुगतान की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। भुगतान कंपनी एक थर्ड-पार्टी Payoneer के ज़रिए करेगी, जिसके लिए यूज़र्स से आईडी प्रूफ और पैन कार्ड जैसी जानकारी मांगी जा सकती है। Google ने यह भी बताया है कि अंतिम राशि दैनिक एक्सचेंज रेट पर निर्भर करेगी।

इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ

Google ने स्पष्ट किया है कि जिन फोन में लिक्विड डैमेज (पानी से नुकसान) या फिजिकल डैमेज (शारीरिक क्षति) है, वे मुफ्त बैटरी सर्विस का लाभ नहीं उठा सकते। इसके अलावा यदि फोन वारंटी में नहीं है और उसकी स्क्रीन टूटी हुई है, तो कंपनी आपसे सर्विस फीस ले सकती है।

जानकारी के लिए बता दें कि Google का कहना है कि बैटरी बदलने की सुविधा 21 जुलाई 2025 से कनाडा, अमेरिका, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम (यूके), जापान, सिंगापुर और भारत के वॉक-इन रिपेयर सेंटर पर उपलब्ध होगी.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News