काम के बाद ममता बनर्जी देखती हैं टेलीविजन सीरियल

punjabkesari.in Monday, Feb 02, 2015 - 10:55 PM (IST)

कोलकाता: अन्य लोगों की भांति पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी हर रोज काम के बार टीवी सीरियल देखने की आदी हैं। टेली अकादमी पुरस्कार के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘हर रोज काम के बाद मैं टीवी पर सीरियल देखती हूं। मुझे गाने पर आधारित शो भी अच्छे लगते हैं।’ इसके अलावा उन्हें यू ट्यूब पर फिल्में देखना भी पसंद हैं।  

उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग टीवी उद्योग में काम करते हैं, बहुत लोकप्रिय लोग हैं। कोई भी चरित्र अनजान नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि लाखों लोगों के दिल में पहुंचने वाले लोग असली कलाकार हैं। टेलीविजन उद्योग को टेलीवुड करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल टेली सीरियलों में नंबर वन है। उन्होंने कहा, ‘‘टेलीविजन एक बड़ा उद्योग है। उसमें ढेर सारा रोजगार मिलता है। यह सांस्कृति उद्योग है।’ उन्होंने कहा कि यह बड़ी गर्व की बात है कि हॉलीवुड और बॉलीवुड के लोग बंगाल में शूटिंग कर रहे हैं। इस अवसर पर ममता ने बंगाली टेलीविजन उद्योग के 106 कलाकारों और तकनीशिनों को पुरस्कार प्रदान किए। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News